मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा डभरा अंतर्गत ग्राम फरसवानी में श्रीमद् भगवान कथा यज्ञ में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिए

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा डभरा अंतर्गत ग्राम फरसवानी में श्रीमद् भगवान कथा यज्ञ में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिए


आज दिनाँक 09,04,2025 को विधानसभा चंद्रपुर के मंडल डभरा अनर्गल ग्राम पंचायत फरसवनी में ब्यासपीठ प्रज्ञा विष्णु प्रिया जी के श्री मुख से श्री मद भगवान कथा में उपस्थित होकर आशिर्वाद प्राप्त किए सांथ ही उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए हिंदुत्व जागरण व ग्रामीण संस्कार पर जोर देते हुए उपस्थित मातृशक्तियों को विशेष कर श्री मद भगवान कथा के ज्ञान को गांव, घर, व परिवार में आत्मसाध करने की बात कहते हुए आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दिए।

7k network
Recent Posts