==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सक्ति जिला के मालखरौदा अंतर्गत ग्राम जमगहन में होगी अखिल भारतीय रामनावी महासभा बड़े भजन मेला
अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला के लिए ग्राम जमगहन में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया जो की चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव के हाथों संपन्न हुआ।
मलखरोदा मुख्यालय से कुछ ही दूर पर स्थित ग्राम जमगहन में दिनांक 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को अखिल भारतीय रामनवमी बड़े भजन मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम शाम को 5:00 और 6:00 के मध्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव शामिल हुये ।
आपको बताते चलें कि अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला वार्षिक सम्मेलन का यह 116 वी मेला है, इस भूमि पूजन कार्यक्रम में अखिल भारतीय रामनामी महासभा के विशिष्ट अतिथि राम प्यारे जी (अखिल भारतीय रामनामी महासभा), माननीय श्री आचार्य महेत्तर टंडन जी (आचार्या भारतीय रामनामी महासभा) , श्रीमती द्रौपति कीर्तन चन्द्र जी (अध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती ), श्री कमल किशोर पटेल जी (उपाध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती), श्रीमति पुर्णिमा चन्द्र प्रकाश खूँटे जी ( जिला पंचायत सदस्य सक्ती ), श्रीमति शांति तराचंद साहू ( जिला पंचायत सदस्य सक्ती), श्रीमति सरोज डनसेना ( जिला पंचायत सदस्य सक्ती), श्री कवि सरन वर्मा (अध्यक्ष जनपद पंचायत मलखरौदा ), विक्रांत साँड़ेय (सदस्य जनपद पंचायत मलखरौदा), जितेंद्र विजय बहादुर सिंह (जनपद पंचायत मलखरौदा) श्री कृष्ण रात्रे (अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भर), श्रीमति लाकेश्वरी देवा लहरे (पूर्व जनपद अध्यक्ष मलखरौदा), भीषम देव भारती (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री आयोद्या भारद्वाज (सामाजिक कार्यकर्ता), अध्यक्ष मेला समिति माननीय चन्द्र प्रकाश खूँटे जी कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमति कुसुम जितेंद्र खूँटे जी, सरपंच ग्राम पंचायत जमगहन, उपद्यक्ष मेला समिति पुसपेन्द्र खूँटे, टीका राम साण्डेय, उत्तम साहू , बिरिच खूँटे, किसान यादव, सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासी सम्मिलित हुये इस बड़े भजन मेला भूमि पूजन को लेकर ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासियो मे हर्ष उल्लास का महोल रहा