छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म सूर्या का आज शुभ मुहूर्त किया गया अर्थात निर्माण की प्रक्रिया की कड़ी की शुरुआत की गई।

चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म सूर्या का आज शुभ मुहूर्त किया गया अर्थात निर्माण की प्रक्रिया की कड़ी की शुरुआत की गई।

यह फिल्म को श्री राम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया जाएगा इस फिल्म के निर्माता रामनाथ साहू फिल्म के पटकथा एवं लेखक सूरज एवं विष्णु फिल्म के कोरियोग्राफर संजू टांडी अन्य निर्माण से संबंधित यूनिट।

फिल्म के मुख्य कलाकार सूरज लीड हीरोइन स्नेहा उर्फ साक्षी घोरे इस फिल्म में बाल कलाकार वर्षा सिंन्हा हेमलाल पप्पू पुष्पेंद्र सिंह बोचकु भारती एवं अन्य कलाकार से सजाया जाएगा ।

फिल्म के निर्माता का कहना यह है कि यह फिल्म मेरे विचार में आया और मैं इस फिल्म की निर्माण की प्रक्रिया से संबंधित आधिकारिक घोषणा करते हुए 12 4.2025 को शुभ मुहूर्त किया और फिल्म की शुरुआत की है मैंने इसके पूर्व गले लग जा मोर जान फिल्म प्रदर्शित हुई थी जिसे पब्लिक ने अच्छा रिस्पांस दिया जिसके चलते आज मैं इस महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म सूर्या की आधिकारिक घोषणा करते हुए मुहूर्त को संपन्न किया जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की एक अलग पहचान बनाने वाली फिल्म का निर्माण किया जाएगा।

फिल्म के लीड हीरो का कहना यह है कि अर्थात सूरज का कहना यह है कि यह फिल्म काफी अच्छी रहेगी जिसकी आज हमने 12 4 2025 को आधारशिला रखी है अर्थात इस फिल्म की भूमि पूजन की गई है जो की काफी अच्छी है।

फिल्म की लीड हीरोइन स्नेहा उर्फ साक्षी का कहना यह है कि मैं अपने इंस्टाग्राम की सफर से शुरुआत की और आज मुझे श्री राम फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत इस फिल्म के निर्माण में कलाकारी करने अर्थात अदाकारी करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है जिसे मैं बखूबी अच्छी तरह से निभाऊंगी और साथ ही साथ दर्शकों का प्यार मिले तो मैं आगे और बढ़ाने की इच्छा रखती हूं साथ ही साथ मीडिया वालों का विशेष सहयोग रहता है फिल्मों में इसके लिए मैं मीडिया कर्मी की साधुवाद प्रणाम करती हूं।

 

फिल्म के निर्देशक का कहना यह है कि इस फिल्म की निर्माण की प्रक्रिया को हमने आज 12 4.2025 से शुरुआत की है छत्तीसगढ़ राज्य के न्याय धानी बिलासपुर के होटल रीगल में हमने संपन्न कराई है शुभ मुहूर्त की घड़ी में छत्तीसगढ़ के बड़े कलाकारों से लेकर छोटे कलाकार भी मौजूद थे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत लता राही संतोष सम्राट तिवारी निर्माता रामनाथ साहू के फिल्म की पूरी यूनिट उपस्थित थी।

हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू इस कार्यक्रम की अवसर पर उपस्थित थे और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से संबंधित फिल्म सूर्या की शुभ मुहूर्त की घड़ी को कवरेज किया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे संवाददाता ने सौजन्य मुलाकात फिल्म की लीड हीरोइन स्नेहा उर्फ साक्षी घोरे से किया और सामान्य वार्तालाप भी किया जो की एक महत्वपूर्ण कड़ी के अंतर्गत आता है।

जब से हमर छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से फिल्मों की निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और इस कड़ी के अंतर्गत लंबी बजट की फिल्मों का भी निर्माण किया जाता है एवं एल्बम का भी निर्माण किया जाता है एवं लघु फिल्मों का भी निर्माण किया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ के रहने वाले छोटे-बड़े कलाकारों को इस इंडस्ट्री में काम करने का सुनहरा और सर प्राप्त हो जाता है जिससे कल की प्रदर्शनी फिल्मों के माध्यम से किया जाता है।

7k network
Recent Posts

सेजेस चांपा में आयोजित हुआ भावपूर्ण विदाई व गरिमामय सम्मान समारोह प्राचार्य रमाकांत साव एवं प्रधान पाठक साधराम मधुकर को दी गई विदाई नव पदस्थ सेजेस प्राचार्य संजय जैन का हुआ अभिनंदन