==रिपोर्टर महेश बरेठ 9131974668==
युक्तियुक्तकरण से समन्वयक को मिले छूट – मिश्रा
रायपुर – छ. ग. संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे युक्तियुक्तकरण में छूट की मांग की जा रही है। इस मांग को लेकर पुरंदर मिश्रा,विधायक-रायपुर शहर उत्तर से छत्तीसगढ़ शैक्षिक संकुल समन्वयक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है विधायक महोदय को बताया गया कि वर्ष 2014 में हुए युक्तियुक्तकरण में संकुल समन्वयकों को इससे छूट दी गई थी। संकुल समन्वयक शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संचालन में महत्वपूर्ण कड़ी है एकाक उन्हें बड़े पैमाने पर युक्तियुक्तकरण द्वारा हटा कर नए शिक्षको को प्रभार मिलने से कामकाज प्रभावित होगा जिससे स्कूल व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस विषय पर प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बात करके सकारात्मक परिणाम देने का पहल करेंगे।इसके उपरांत समन्वयक संघ ने समग्र शिक्षा के एमडी संजीव झा से मुलाकात की और उन्हें युक्तियुक्तकरण से समन्वयक को मुक्त रखा जावे पर ज्ञापन सौंपा जिस पर पत्र को राज्य शासन को भेजने की बात कही साथ ही संकुलो को 50 प्रतिशत राशि जारी करने का निवेदन किया गया जिसे उन्होंने स्वीकार कर जल्द लिमिट जारी करने का आश्वासन दिया।समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ पी एन मिश्र,उपप्रांताध्यक्ष ओपी बघेल,रामचंद्र सोनवंशी ने कहा कि समन्वयक को युक्तियुक्तकरण से छूट के लिए राज्य सरकार को जल्द आदेश जारी करना चाहिए। डॉ मिश्रा प्रांताध्यक्ष, ओपी बघेल उपप्रांताध्यक्ष, रामचंद्र सोनवंशी उपप्रांताध्यक्ष,,मोहन लहरी प्रांतीय महासचिव,कमलेश साहू संभागाध्यक्ष दुर्ग,अनिल साव ब्लॉक अध्यक्ष, सन्तराम बंजारा प्रदेश कोषाध्यक्ष ,गजेंद्र नायक ,वारिश कुमार ,सुरेश नंद सहित सैकड़ों संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।