==ब्यूरो रिपोर्ट==
तहसील खरसिया के ग्राम आड़पथरा माण्ड नदी किनारे अवैध रेत खनन का खेल जारी, प्रशासन मौन! आड़पथरा माण्ड नदी किनारे अवैध रेत खनन का खेल जारी, प्रशासन मौन! खरसिया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम आड़पथरा के माण्ड नदी के किनारे और सूत्रों के अनुसार भालूनारा क्रेशर के पास अवैध रेत खनन डंपिंग का खेल लगातार जारी है। एक ओर शासन रेत खनन व्यवस्था को पारदर्शी एवं नियंत्रित ढंग से संचालित करने के लिए नियम कानून बना रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ रेत माफिया नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो प्रतिदिन हजारों ट्रॉली रेत डंपिंग कर अवैध तरीके से बिना रॉयल्टी एवं अनुमति के खनन कर सप्लाई की जा रही है। प्रति ट्रॉली लगभग 3000 रुपए में रेत बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है।
प्रशासनिक उदासीनता के कारण रेत माफिया बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। माइनिंग विभाग और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
ग्रामीणों ने रायगढ़ कलेक्टर से मांग की है कि इस पूरे अवैध रेत खनन एवं डंपिंग गतिविधि की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में यह पर्यावरणीय संकट का रूप ले सकता है।