छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली तेज तर्रार महानायिका इशिका यादव छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा रही है।

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की एक महा नायिका इशिका यादव।

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली तेज तर्रार महानायिका इशिका यादव छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा रही है।

आईए इशिका यादव के बारे में हम बताते हैं आप लोगों को।

अभिनेत्री इशिका यादव जन्म 1 जनवरी 2000 को जन्म है माता-पिता का नाम गजानन यादव सूरज यादव।

शैक्षणिक योग्यता बीपीए कथक में।

मूल निवास कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य।

सन 2019 से अपनी फिल्मी सफरनामा की शुरुआत की।

सर्वप्रथम प्रदर्शित होने वाली फिल्म नवा बिहान इस फिल्म में बस्तर की संस्कृति पर आधारित फिल्म आदिवासी की भूमिका वाली फिल्म थी।

उसके बाद में लगातार इन्होंने फिल्मों में काम करना चालू किया के बाद प्रदर्शित होने वाली फिल्म का नाम है मिस यू मोर स्वीटहार्ट का ईही ला कंईथे मया।

उसके बाद में 2025 में प्रदर्शित होने वाली फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 ।

हमने यह भी पूछा इशिका यादव से की मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 में काम करने और कैसा लगा तो उन्होंने यह जवाब दिया बहुत खुश हूं जो कि सतीश जैन की फिल्म है बहुत दिनों से सोच रही थी कि मैं सती जैन के निर्माण अधीन फिल्मों में अपना अभिनय करूं मगर वह घड़ी आया और मुझे सतीश जैन ने चुना इस फिल्म के लिए जो कि मेरे लिए काफी अच्छी सौगात है।

इसके लिए मैं सतीश जैन को बहुत ही धन्यवाद देना चाहूंगी कि मुझे अपने फिल्म के लिए चूना और मुझे फिल्मों में काम करने का जो अवसर प्रदान किया उनके निर्देशन में जो भी फिल्म बनती है निर्माण में जो भी फिल्म बनती है वह सुपर डुपर हिट हो जाती है यही कहा जाता है लोगों का।

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें अवार्ड मिला है बेस्ट एक्ट्रेस का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का।

इशिका यादव पत्रकार बंधुओ को सिर्फ यही कहना चाहती है कि पत्रकार ही हमारे असली जिंदगी को लिखने वाले हैं फैसला करने वाले पत्रकार हैं और पत्रकार के माध्यम से जो जानकारी जनता तक के जाती है वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो की फिल्मों की निर्माण प्रदर्शन की जानकारी प्रेस वालों के माध्यम से ही जानकारी होती है पब्लिक को इसलिए पत्रकार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए पत्रकार बंधुओ को मेरा सादर प्रणाम एवं साधुवाद नमन।

इशिका यादव की एक और महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इन्होंने फिल्मों के अतिरिक्त अन्य इनका शौक है डांस करना लोगों के मध्य में जाना उन्हें सहायता प्रदान करना एवं विशेष तौर से पुलिस फील्ड वाली अच्छी जानकारी देना पुलिस फील्ड की कार्यप्रणाली को बहुत अच्छी तरह से जानती हैं।

मीडिया जगत को उन्होंने यह कहा कि लोगों तक की खबर को पहुंचना असली जानकारी देना पत्रकारों का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है क्योंकि भारत सरकार के अभिन्न अंग पत्रकार हैं जो की चौथा स्तंभ है और चौथा स्तंभ के ही कारण आज हमारा भारत देश अच्छे मुकाम पर खड़ा है और अच्छे कार्य करने के लिए पत्रकारों की द्वारा जो भी जानकारी दी जाती है जो भी सलाह दी जाती है वह काफी अच्छी लगती है अच्छी जानकारी को जनता तक के पहुंचने का काम पत्रकारों का होता है इसलिए पत्रकारों को मेरा सादर प्रणाम सादर नमन।

हमारे संवाददाता यह कहते हैं कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर हीरोइन आ रहे हैं काम कर रहे हैं अपनी अदाकारी अपनी खूबसूरती से छत्तीसगढ़ के सिनेमा दर्शकों का मन को मोह लेते हैं इस तरह से इशिका यादव भी मन को मोह लेती है छत्तीसगढ़ के सिनेमा दर्शकों की।

आज छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में जब से राज्य बना है तब से हर साल न जाने 15 से 20 फिल्म का निर्माण किया जाता है उन फिल्मों को प्रदर्शित भी किया जाता है उनमें से कुछ अच्छे फिल्म जो की लंबी अवधि तक के थिएटर में चलते हैं और जिसके स्टोरी जिसके कलाकार इसके निर्माता जिसके कहानी का इसके गीतकार जिसके हर यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिसकी वजह से फिल्मों को अवार्ड मिल जाता है इस तरह से छत्तीसगढ़ की महानायिका इशिका यादव को स्पेशल सम्मानित भी किया जाता है।

इशिका यादव जी फिल्म में काम कर रही है उसे फिल्म का नाम मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 में अन्य कलाकार दीक्षा जायसवाल मन कुरैशी दीपक साहू एल्सा घोष रिचा दिक्षित एवं अन्य कलाकारों से सज्जित फिल्म है जो की 16 तारीख से शानदार प्रदर्शित होने के तैयार हो चुकी है।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी