छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 को 16 तारीख से प्रदर्शित किया जा रहा है।

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 को 16 तारीख से प्रदर्शित किया जा रहा है।

यह फिल्म छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित प्रतिष्ठित निर्माता निर्देशक सतीश जैन की फिल्म है।

 

मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 के ऐसे दिग्गज कलाकार हैं जिनका नाम जुबांन पर है वह कलाकार हैं।

 

लीड कलाकार

 

मन कुरैशी दीपक साहू लक्षित झांझी नितिन ग्वाला क्रांति दीक्षित धर्मेंद्र चौबे।

दीक्षा जायसवाल एल्सा घोष इशिका यादव रिचा दिक्षित यह मुख्य कलाकार है फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 के।

 

बताना चाहेंगे कि इस फिल्म के अन्य कलाकार।

 

प्रकाश अवस्थी सुरेश गोडाले मनोज जोशी अंजलि सिंह सुमित्रा साहू संजय महानंद पुरन किरी उपासना वैष्णव अनुराधा दुबे विवेक चंद्र शीतल शर्मा छोटेलाल साहू आलोक मिश्रा जॉनसन अरुण जयराम भगवानी अंशुल अवस्थी अंशु चौबे हर्षवर्धन पटनायक श्रेयांश देवेश वर्मा शिवा साहू अनीता यादव संगीता निषाद नीरज उईंके शशिता साहू अशोक गौड़ संजय जैन सौभाग्यम जिंदल विशाल साहू देवेंद्र साहू प्रकाश साहू करुणा देवांगन शुभम यादव ऊषा विश्वकर्म जतिन कुमार योग मिश्रा भीकम साहू सचिन अनुपम वर्मा नरेंद्र देवड़ा विद्या साहू प्रीति मल्होत्रा संतोष वर्षा सिंन्हा।

 

 

अब हम यह बताना चाहेंगे कि इस फिल्म के निर्माण में प्रमुख व्यक्तियों का नाम अर्थात यूनिट।

 

निर्माता निर्देशक सतीश जैन सहायक निर्माता ललित सिंन्हा छायांकन सिद्धार्थ सिंह संगीत सुनील सोनी कार्यकारी निर्माता आलेख चौधरी गीत लक्ष्मण मस्तुरिया गिरवर दास मानिकपुरी सतीश जैन एसोसिएट डायरेक्टर सलीम अंसारी सहायक निदेशक भूपेंद्र चंदनिया सहायक निदेशक सोनू जायसवाल क्रिएटिविटी डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह लाइन प्रोड्यूसर सुनील साहू प्रोडक्शन कंट्रोलर हेमंत चंदनिया प्रोडक्शन अशोक गौर अमित शर्मा खिलेश्वर साहू संपादन सुरेंद्र पटेल कोरियोग्राफर चंदनदीप ऑडियो ग्राफ प्रपोज रंजन साहू मेकअप गोरा ग्राफिक्स प्रविदास एक्शन कुंडाधुर एस बाबू ड्रेस थानु साहू कॉस्टयूम डिजाइनिंग सरिता जैन रुनझुन जैन आर्ट युवराज साहू राम यादव रिकॉर्डिस्ट नूतन सिंन्हा बीजीएम सूरज महानंद टुक्लु दा स्वर सुनील सोनी अनुराग शर्मा मनोज वर्मा गोरेलाल बर्मन पूर्व विधायक अनुपमा मिश्रा कंचन जोशी चंपा निषाद मोनिका सोनी कहानी पटकथा एवं संवाद सतीश जैन म्यूजिक अरेंजर प्रफुल्ल बहेरा।

 

 

इस फिल्म के प्रमोटर राकेश कुमार साहू ब्यूरो चीफ प्रथा

प्रतिज्ञा अखंड चक्र के विशेष संवाददाता।

 

इस फिल्म के डिजिटल प्रमोटर पीआरओ दिलीप नामपल्ली वार ।

 

फिल्म के निर्माता सतीश जैन का कहना यह है कि जब मैं छैईया भुइयां पार्ट वन को बनाया उसके बाद इसकी दूसरी पार्ट को बनाया मेरी दोनों फिल्म सुपर डुपर हिट हुई तो मैंने सोचा कि इसकी तीसरी फिल्म तैयार करूं और छत्तीसगढ़ के सिनेमा दर्शकों को देखने के लिए प्रदर्शित करूं वह सपना आज मुझे 2025 में अमूर्त रूप देने लगा है कहा जाता है कि जो सपना रहता है वह कभी ना कभी हकीकत में परिवर्तन हो जाता है मैंने जो सपना देखा था वह सपना आज हकीकत में परिवर्तन होता नजर आ रहा है और मैं मेरी इस तीसरी फिल्म को 16 मंई से लोकार्पण करने जा रहा हूं।

 

 

इस फिल्म के मुख्य कलाकार मन कुरैशी का कहना यह है कि सती जैन की जो भी फिल्म रहती है उसमें काम करने में मुझे अच्छा लगता है और इसके लिए मैं साधुवाद प्रणाम करता हूं जो कि मुझे इस फिल्म के लिए चुना यह मेरे लिए अच्छी अवसर है।

 

फिल्म की दिलकश अदाकारा खूबसूरत चुलबुली नटखट तेज हीरोइन दीक्षा जायसवाल कहती है कि मुझे जब पार्ट 2 की फिल्म में देखा अच्छी तरह से काम करते हुए तो सतीश जैन ने मुझे इस तीसरी फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 के लिए चूना और मैं हीरा मोती की तरह चमकता सितारा हूं और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में मेरी एक अलग पहचान है मैं किसी परिचय की मोहताज नहीं हूं जो कि मुझे इस फिल्म में काम करने का जो अवसर प्राप्त हुआ वह मेरे लिए अच्छी बात है।

 

फिल्म की की एल्सा घोष दीपक साहू इशिका यादव रिचा दिक्षितसभी मुख्य कलाकार का सिर्फ एक ही स्वर में कहना है कि सती जैन के फिल्मों में काम करने का जो अवसर प्राप्त होता है यह नसीब वालों को ही मिलता है किसी को नहीं मिलता हमें गौरव की बात है कि काम अच्छे तरीके के साथ करनी चाहिए जिससे निर्माता को प्रसन्नता हो दर्शकों को भी फिल्म देखने का या देखने के पश्चात हमारे कार्य प्रणाली को समझे और हमें अनुग्रहित करें अर्थात हमारी प्रोत्साहन करें यह सब कुछ कार्य भगवान के भरोसे होता है जो की दिग्गज निर्माता एवं राज्य अलंकरण से सम्मानित व्यक्ति सतीश जैन की फिल्म में काम करने का हमें अवसर प्राप्त हुआ वह काफी अच्छी है हमारे लिए वरदान साबित हुई।

 

 

हमारे इस फिल्म के डिजिटल प्रमोटर फिल्म के प्रमोटर संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में सतीश जैन के द्वारा जो भी फिल्म बनाई जाती है काफी अच्छी सोच समझ और अच्छे विचार अच्छे कहानी पर आधारित फिल्म बनाते हैं और दर्शकों को दिखाने के लिए लोकार्पण करते हैं तो फिल्म को काफी पसंद किया जाता है और साथ ही साथ अच्छे कलाकारों को लेकर फिल्म बनाते हैं दिग्गज कलाकार को लेकर जब फिल्म बनाते हैं तो वह फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है इस तरह से आज हम सती जैन के द्वारा निर्मित फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 को 16 तारीख से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घर में देखने को मौका मिलेगा और हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की दिन प्रतिदिन फिल्मों का प्रदर्शन होता है तो काफी अच्छा लगता है क्योंकि हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म हमारी फिल्म है हमारी संस्कृति हमारी कलर हमारे राज्य की जनजीवन पर आधारित फिल्म होती है जो की काफी अच्छी लगती है और कई ऐसी फिल्मों को अवार्ड भी मिल जाता है जो कहा नहीं जा सकता।

 

यह हमारे राज्य की 25वीं जन्मदिन के अवसर पर स्थापना के अवसर पर इस फिल्म को लोकार्पण किया जा रहा है सतीश जैन के द्वारा निर्मित फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 3 को।

 

मीडिया जगत से इस फिल्म के कलाकारों की फिल्म के यूनिट की और फिल्म की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं की फिल्म सुपर डुपर हिट होकर अवार्ड दिलाए।

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी