==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

फैक्ट्री से निकलने वाले डस्ट को ग्राम पंचायत मुक्ता सरपंच तारकेश्वर बरेठ के द्वारा तालाब में डालने पर ग्रामीणों की एसडीएम से शिकायत

ग्रामीणों के द्वारा एसडीम को दिए गए शिकायत में लिखा गया है कि

सक्ति जिला मालखरौदा, दिनांक 15/05/2025 सरपंच, ग्राम पंचायत मुक्ता, जनपद पंचायत मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.)

कारण बताओ नोटिस

आवेदकगण किशन, बंशी एवं अन्य समस्त ग्रामवासी मुक्ता ज.पं. मालखरौदा जिला सक्ती द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन दिनांक 15.05.2025

 

उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र द्वारा आवेदकगण किशन, बंशी एवं अन्य समस्त ग्रामवासी मुक्ता द्वारा इस कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत प्रस्तुत किया है कि आपके द्वारा ग्राम मुक्ता बंधवा तालाब तालाब जिस पर ग्रामवासियों द्वारा निस्तारी किया जाता है। उक्त तालाब में पानी एकत्रित होने का स्त्रोत उससे लगा पैटू तालाब है जिस पर आपके द्वारा गहरीकरण किया जाकर फैक्ट्री से निकलने वाला डस्ट को डाला जा रहा है। जिससे जल बहाव होकर बंधवा तालाब में प्रभावित के दूषित होने से आम निवासियों, जानवरों एवं पशु-पक्षीयों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

आपका यह कृत्य पंचायती राज अधिनियम 1993 के प्रतिकूल है। क्यों न उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध छ.ग. पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत् कार्यवाही की जाये। अतः तत्संबंध में आप अपना जवाब सह पर्यावरण विभाग की अनुज्ञा पत्र सहित इस कार्यालय में दिनांक 16.05.2025 को उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें। ज्ञात हो कि आपकी अनुपस्थिति की दशा में या संतुष्टप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आपके मू के तहत कार्यवाही की जावेगी।

विरुद्ध उक्त अनियम

प्रति.

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मालवली सक्ती (ने)

श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी,

राजस्व, मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.)

विषय सरपंच ग्राम पंचायत मुक्ता के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने बाबत्।

महोदय

निवेदन है कि हमारे ग्राम पंचायत मुक्ता में छ.ग. शासन सिंचाई विभाग द्वारा अधिग्रहित बंधया तालाब (मुड़ा जलाशय) अवस्थित है जिसकी रकबा लगभग 100 एकड़ है उक्त बंधवा तालाब से समस्त मुक्ता गाँव की सिंचाई होती है तथा समस्त ग्रामवासी उक्त बंधवा तालाब से समस्त मुक्ता गाँव की सिंचाई होती है तथा समस्त ग्रामवासी उक्त तालाब को निस्तारी के रूप में उपयोग करते हैं समस्त मुक्ता ग्राम पंचायत उक्त तालाब पर आश्रित है। उक्त तालाब में पानी एकत्र होने का स्त्रोत उससे लगा पैडू तालाब है जिससे बंधवा तालाब में पानी एकत्र होता है। उक्त पैटू तालाब को सरपंच ग्राम पंचायत मुक्ता द्वारा गहरीकरण किया जाकर फैक्ट्री से निकलने वाला डस्ट को डाला जा रहा है। उक्त पैतृ तालाब में डाला गया डस्ट पानी के बहाव के साथ बंधया तालाब में एकत्र होगा जिससे बंधवा तालाब का पानी दुषित होगा और बंधया तालाब से आश्रित मुक्ता के निवासियों, जानवरों एवं पशु पक्षी के जीवन में प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा। उक्त जल के सिंचाई से किसानों के फसल पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा फसलों की पैदावार घट जावेगा। भविष्य के सभी प्रतिकुल प्रभावों को देखते हुए सरपंच द्वारा किये जा रहे एकत्रित डस्ट को रोकते हुए सरपंच ग्राम पंचायत मुक्ता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।

प्रतिलिपि

1. श्रीमान् कलेक्टर महोदय जिला सक्ती को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

2. श्रीमान् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

3. श्रीमान् तहसीलदार तहसील मालखरौदा को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

श्रीमान् कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगी नहर संभाग क्रमांक 5 खरसिया जिला

5. श्रीमान् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरीदा को सादर सूचनार्थ प्रेषित।आवेदक

रायगढ़ को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी