==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343859==
सुशासन त्यौहार योजना बन रही है अपने आप में मिल का पत्थर..
इसी क्रम में क्या एसईसीएल के एक कर्मचारी को मिल पाएगा अपनी मांग पर न्याय.. चिरमिरी-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ सुशासन तिहार सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है। इस तिहार का उद्देश्य जनसरोकार से जुड़े मामलों, शिकायतों का त्वरित निराकरण करना और हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना है। छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही से जनता को राहत मिली है।
ऐसा ही एक मामला SECL चिरमिरी क्षेत्र में कार्यरत युवक नरेंद्र कुमार यादव का आया है, जो कनिष्ठ तकनीकी निरीक्षक के पद पर कार्यरत है तथा उनके पत्नी कोरबा जिले के हरदी बजार में स्वामी आत्मानंद स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, SECL कर्मचारी नरेंद्र यादव ने प्रशासन से मांग की है कि वह अपनी अस्वस्थ पत्नी के देखभाल में होने वाली परेशानी में सहायता प्रदान कर सके इसलिए वह अपना स्थानांतरण चिरमिरी क्षेत्र कराना चाहता है,ताकि अलग-अलग स्थानों पर रहने वाली परेशानी का निराकरण हो सके और दोनों दंपति साथ-साथ रह सके,,
नरेंद्र’ यादव ने कॉल इंडिया के द्वारा जारी स्थानांतरण नीति से मिलने वाली आरक्षण का भी उल्लेख किया है।
सुशासन तिहार की सबसे बड़ी उपलब्धि है जनता की समस्याओं को सुनना और समाधान देना। इससे न सिर्फ सरकारी योजनाओं पर भरोसा बढ़ा है बल्कि शासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास भी मजबूत हुआ है।
अब देखना लाजमी होगा कि SECL कर्मचारी नरेंद्र कुमार यादव द्वारा उनकी मांग स्थानांतरण SECL चिरमिरी क्षेत्र से SECL गेवरा क्षेत्र पर प्रशासन क्या निर्णय लेता है?