==जिला रिपोर्टर करिश्मा लहरें 7974343059==
सक्ति जिला के ग्राम बरतुंगा में माता रमाबाई की पुन्यतिथी के अवसर पर उन्हें याद कर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ग्रामीणों ने किया भूमि पूजन
दिनांक 27/05/2025 को जिला सक्ति जिला के ग्राम पंचायत बरतूंगा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पत्नि रमाबाई की पुन्यतिथी के अवसर पर श्रद्धांजिली सभा आयोजित किया गया, तथा इसी अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्वाापित करने के लिये भुमिपुजन भी किया गया, इसके लिये बाबा साहब अम्बेडकर मुर्तिस्थापना समिती के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रचार-प्रसार भी किया, था भुमिपुजन कार्यक्रम में समिती अध्यक्ष और संगठन के साथ-साथ सरपंच-पंच प्रतिनिधी उपस्थित रहे कार्यक्रम में संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा गया, इस कार्यक्रम में समिती की ओर से गोविन्द , चितामणी घृतलहरे, दुखादास, भजनदास, उमलेश गुरुजी, विरेन्द्र, राजु, सीताराम, चुडामणी, देवप्रसाद , सुनिल चन्द्रप्रसाद, पंचराम, रांचीलाल, मुन्नालाल, मोहन, लखनुराम, रामानंद, चन्द्रशेखर, राधेलाल, धनीराम, रवीलाल, शिवनाथ लहरे देवीप्रसाद साहु, सामाजिक कार्यकर्ता अमिताल घृतलहरे के साथ-साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे