आबकारी वृत्त सक्ती में अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

आबकारी वृत्त सक्ती में अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज *दिनांक 28/5/25* को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को *वार्ड नंबर 6 लवसरा राजाभांठा थाना बाराद्वार* निवासी *कार्तिक कुर्रे पिता रंजीत लाल* के द्वारा अपने घर से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने कार्तिक कुर्रे के घर की जांच में *रसोईघर में छिपा कर रखा एक आरेंज कलर की प्लास्टिक की बाल्टी में कुल 11 लीटर महुआ शराब* बरामद किया

आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की *धारा 34 (1) क 34(2) 59* के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त – सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल की टीम में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, विष्णु कौशिक भारती यादव और परसराम कहरा का सराहनीय योगदान रहा।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी