==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सक्ति जिला के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत बरतुंगा में एक पेड़ मां के नाम पूरे ग्रामवासियों ने लगाए 200 पेड़
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत सक्ति जिला डभरा विकासखंड ग्राम पंचायत बरतुंगा पदाधिकारी एवं लगभग 200 ग्रामवासियों द्वारा 1 पेड़ मां के नाम 200 पेड़ रोपित किया है
इतनी बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण पंचायत स्तर पर पहली बार किये जाने से समस्त ग्रामवासी बहुत उत्साहित है एवम पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भविष्य में हमेशा वृक्षारोपण करने व पेड़ पौधों को संरक्षित करने का ग्रामवासियों द्वारा शपथ भी लिया गया