40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये के परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी के द्वारा अवैध शराब, सट्टा जुआ के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पर की गई कार्यवाही।

 

घटना दिनांक 20.06.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि वार्ड क्रमांक 01 सतनामी मोहल्ला का राम लाल कुर्रे पिता महेश राम कुर्रे अपने घर के सामने अवैध रूप से भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के मुखबीर के बताये स्थान वार्ड क्रमांक 01 सतनामी मोहल्ला का राम लाल कुर्रे पिता महेश राम कुर्रे अपने घर के सामने जाकर रेड कार्यवाही करने पर एक ब्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर वह अपना नाम राम लाल कुर्रे पिता महेश राम कुर्रे उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 01 सतनामी मोहल्ला सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०) का बताया जो दो नग 15-15 लीटर का प्लास्टिक का सफेद डिब्बा जिसमे हरा रंग का ढक्कन लगा मे भरी हुई 15-15 लीटर तथा दो नग 5-5 लीटर वाली सफेद रंग प्लास्टिक जरिकेन मे 5-5 लीटर कुल 40 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रू मिला। आरोपी राम लाल कुर्रे को उक्त शराब रखने खरीदी विक्री करने के संबंध वैध दस्तावेदज पेश करने का नोटिस दिया जो नोटिस में ही शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखकर दिया। उक्त शराब को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटीत करना पाये जाने से अपराध कमांक 205/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल सक्ती भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के नेतृत्व मे प्रधान आर उमेश साहू, संजू शर्मा, आर जोगेश राठौर, गौरसिंह कंवर, लक्ष्मी साहु का विशेष योगदान रहा।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी