==जिला रिपोर्टर जयपाल सक्सेना 8827569121==
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कापु में मनाया गया विश्व योग दिवस एवं एक पेड़ मां के नाम
शासन के निर्देशानुसार सेजेस कापु में विश्व योग दिवस एवं एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के सरपंच श्रीमती सुमित्रा सर्पराज जी द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर विश्व योग दिवस का शुरुआत की गई । संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री सरूप सिदार जी द्वारा योग गुरु के रूप में समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षकों जनप्रतिनिधियों एवं पालक गणों को योग कराया गया। योग के दौरान योग के सभी नियमों एवं अपने जीवन को कैसे निरोग रखें तथा योग से हमारे शरीर को कैसे लाभ होता है जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सरपंच श्रीमती सुमित्रा सर्पराज जी और श्री रतन रात्रे जी द्वारा विश्व योग दिवस पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं योग से जीवन में लाभ के बारे में बताया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी शर्मा जी एवं जनपद सदस्य श्रीमती आसंती भानु टंडन जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं छात्र-छात्राओं को वृक्ष और मानव जीवन में संबंध को बताया गया । तत्पश्चात शाला प्रबन्ध समिति की बैठक ली गई जिसमें शाला की विकास, वृक्षारोपण एवं बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति के संबंध में चर्चा की गई । विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। जिसमें संस्था के व्याख्याता श्री टुमन लाल कंवर ,श्री लेखराज खूंटे,श्री उपेंद्र कुमार यादव, श्री मोहन राम ,श्री जोसेफ कुजूर, श्री विनोद तिर्की, श्री मिलन कुमार चंद्रा, श्री लोकेश नाग, श्रीमती मंजू राठिया, श्रीमती अंशिका कंवर ,श्रीमती आशा कुर्रे ,श्रीमती दामिनी गबेल,श्रीमती प्रिया सतपथी, श्रीमती वंदना कुर्रे , सुश्री राजकुमारी दास जी द्वारा योग के महत्व एवं पर्यावरण सुरक्षा पर सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किये।