दिनांक 23.06.2025 वार्ड क्रमांक 01 सहिस/सतनामी मोहल्ला/अखराभांठा/सोंठी में अभियान चलाकर की गई अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ0ग0)

दिनांक 23.06.2025 वार्ड क्रमांक 01 सहिस/सतनामी मोहल्ला/अखराभांठा/सोंठी में अभियान चलाकर की गई अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही

➡️ 03 आरोपीगण के कब्जे से तथा 01 फरार आरोपी के बाड़ी से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) सक्ती श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर दिनांक 22.06.2025 को थाना प्रभारी सक्ती उप निरी0 अनवर अली के नेतृत्व में अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। दिनांक 22.06.2025 कोे मुखबीर सूचना मिला कि अखराभांठा निवासी प्रकाश केवट तथा वार्ड क्र 01 सतनामी पारा निवासी पप्पू पंकज व 01 अज्ञात व्यक्ति तथा सोंठी निवासी गनेश राम सतनामी अपने-अपने कब्जे में अवैध रूप से बिक्री हेतु भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहान के मुखबिर के बताये स्थानों पर अलग-अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी- प्रकाश केवट पिता कोंदाराम केवट साकिन अखराभांठा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी- पप्पू पंकज पिता लक्ष्मीण पंकज उम्र 34 वर्ष निवासी सतनामी पारा सक्ती के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी गनेश राम सतनामी पिता स्व. मोहन लाल सतनामी उम्र 40 वर्ष सा0 ग्राम सोंठी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा सतनामी पारा निवासी फरार आरोपी के बाड़ी से 08 लीटर, कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपीगणों का उपरोक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर 03 आरोपीगण को गिर0 कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है तथा 01 आरोपी मौके से फरार है जिसकी शीध्र पता तलाश कर गिर0 की जाती है।

➡️ उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अनवर अली (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, सउनि रामकुमार रात्रे, प्रधान आरक्षक जीत कुमार जाटवर, विनोद कंवर, संजीव शर्मा, आरक्षक यादराम चंद्रा, नामदेव लहरे, श्याम गबेल, महासिंह सिदार, रामकृष्ण देवांगन, जयनारायण कंवर, प्रमोद खाखा, चित्रकेतु लहरे, गणेश राम साहू, लक्ष्मी साहू, जोगेश राठौर तथा महिला आरक्षक आफशा परवीन, रेखा कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

➡️श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकित शर्मा के निर्देशानुसार सक्ती पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध जुआ/सट्टा एवं नशे के कारोंबारियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी