थाना  बाराद्वार जिला सक्ती (छग) अभियान के तहत अवैध शराब कोचियो के विरूध्द ताबातोड कार्यवाही कर 120 पाव देशी प्लेन शराब एवं एक मोसा. के साथ परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा गया

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

थाना  बाराद्वार जिला सक्ती (छग) अभियान के तहत अवैध शराब कोचियो के विरूध्द ताबातोड कार्यवाही कर 120 पाव देशी प्लेन शराब एवं एक मोसा. के साथ परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा गया

नाम आरोपीगण -. 01. शेखर यादव पिता डिगम्बर यादव उम्र 27 साल निवासी किरारी थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0)

02.घनश्याम कुमार गबेल पिता स्व. रूप चंद गबेल उम्र 25 साल निवासी खैरा थाना नगरदा जिला सक्ती (छ0ग0)

घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार को मुखबीर की सुचना पर बाराद्वार में अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. शेखर यादव पिता डिगम्बर यादव उम्र 27 साल निवासी किरारी थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0) 02.घनश्याम कुमार गबेल पिता स्व. रूप चंद गबेल उम्र 25 साल निवासी खैरा थाना नगरदा जिला सक्ती (छ0ग0) के कब्जे से 120 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई (21.6 लीटर) कीमति 9600/- रूपये एवं 01 मोसा. को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपीयान को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. दिल साय सेानवानी,, आर. जितेन्द्र सिदार , आर. गौतम तेन्दुलकर , आर. कंचन सिदार का योगदान रहा ।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी