==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अड़भार) sages में शिक्षक रहे श्री P.R.साहू सर जी की आकस्मिक निधन
सक्ति जिला के सक्ति जिला के अंतर्गत तहसील अड़भार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अड़भार) sages के श्री पीतराम साहू व्याख्याता आज दिनांक 08/07/2025 को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया है जो बहुत ही ह्रदय मृदु भाषी मिलनसार शिक्षक के रूप में जाने जाते थे वह अपने भरे पूरे परिवार को छोड़कर ईश्वर के चरण में स्थान ग्रहण कर लिए साहू सर के आकस्मिक निधन होने से उनके पूरे स्कूल परिवार और छात्र-छात्राओं में दुःख की लहर है साहू सर के आकस्मिक निधन होने से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के समस्त स्टाफ एवं बच्चे ने साहू सर जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है