==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सक्ति जिला के नई जिला शिक्षा अधिकारी बनी श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्वीवेदी इससे पूर्व जांजगीर चांपा जिले में रह चुकी हैं जिला शिक्षा अधिकारी
छत्तीसगढ़ सक्ति जिले में कई महीनो तक रिक्त रहा जिला शिक्षा अधिकारी के पद जिसे जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने sdm कुमार विश्वास को सौंपा था पिछले महीनों जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी सक्ति जिले में दौरा रही इसी दौरान प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार साथियों ने सवाल उठाया था कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद खाली हैं लेकिन अभी तक कोई नए जिला शिक्षा अधिकारी नहीं बैठाए गए है जिस पर आज दिनांक 10/07/2025 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सक्ति में नई जिला शिक्षा अधिकारी के रूप श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्वीवेदी को बनाए गए है आप सभी को बता दें कि श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्वीवेदी इससे पूर्व जांजगीर चांपा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ के पद सम्हाल चुकी है फिर वो रायगढ़ जिले के नंदेली में प्राचार्य रही अब सक्ति जिला में नई जिला शिक्षा अधिकारी बनकर आ गई जिले में नई जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति होने से उम्मीद जताई जा रही है शिक्षा स्तर में सुधार होगी फिलहाल सक्ति जिले में नई जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्वीवेदी को सभी शिक्षक शिक्षिका और नेता अधिकारी बधाई दे रहे है