सक्ति जिला के ग्राम बुन्देली में युवा पीढी आ रहे है नशीली सीरप की चपेट में तालाब किनारे मिल रही है नशीली सीरप की खाली बोतल

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

सक्ति जिला के ग्राम बुन्देली में युवा पीढी आ रहे है नशीली सीरप की चपेट में तालाब किनारे मिल रही है नशीली सीरप की खाली बोतल

15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के युवाओं को बहुत तेजी से ले रहा अपनी चपेट में ठोस व कड़ी कार्रवाई की है जरूरत कफ सिरप की अवैध कारोबार इन दिनों युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है कोरेक्स के शौकीन युवा इन दिनों सुबह-शाम नशीली सीरप पी रहे हैं और कम उम्र के युवाओं को उपलब्ध करवा रहे हैं कोरेक्स सीरप अब गांव देहात में खेतों की पगडंडियों तक पहुंच गया है. जहां देखिए वहीं खाली बोतल का ढेर मिल जायेगा. कफ सिरप पर रोक अब अत्यंत आवश्यक हो गया है क्योंकि यह 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के युवाओं को बहुत तेजी से अपनी चपेट में लेकर उसके भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. लेकिन इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाना स्थानीय पुलिस से संभव भी नहीं है. क्योंकि उसके पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. पुलिस इसके सेवन करने वाले को नहीं पकड़ पायेगी, क्योंकि ब्रेथ एनलाइजर मशीन से कोरेक्स सिरप का सेवन करने वाले लोगों की जांच संभव ही नहीं है प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स शासन प्रशासन को इसके अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाना पड़ेगा क्योंकि लाइसेंसी व गली मुहल्ले में खुले गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों द्वारा भी इसकी धडल्ले से बिक्री की जा रही है चाय पान की दुकान किराना दुकान सहित स्वतंत्र रूप से कोरेक्स एवं स्मैक का धंधा करने वाले कारोबारियों की बड़ी जमात खड़ी हो गयी है नशीली कोरेक्स सिरप मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान है.काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन और संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाये जाने के साथ साथ इससे जुड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री करने वाले एमआरपी से कई गुना ज्यादा दामों में बेच रहे है और मोंटी रकम कमा रहे है और युवाओं को बर्बाद कर रहे है नशीली सीरप की खाली बोतल बुन्देली के चारों तरफ तालाब किनारे और बैठने की चौक चौराहों के बीच फेंकी खाली बोतल देखने को मिल जाएगी

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी