सक्ति जिले की नई जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी ने की जिले की दौरा

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

सक्ति जिले की नई जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी ने की जिले की दौरा

दिनाँक 14.07.2025 को जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति महोदया डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी(बा)का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मेडम ने बच्चों एवं पूरे स्टाफ के साथ प्रार्थना में भाग लिया इसके बाद पूरे स्टाफ के द्वारा मेडम का पुष्प हार, आरती एवं बुके के द्वारा बच्चों,शैक्षिक समन्वयक एवं स्टाफ के द्वारा स्वागत किया गया। मेडम ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने सभी कालखंड में पढ़ाई जाने वाले विषय को ध्यान से सुनने एवं समझने को कहा तथा सत्र2024-25 मेंकक्षा10 में विद्यालयमें उच्चतमअंक प्राप्त करने वाले हरीश यादव एवं कुमारी सुनयना को बुके देकर सम्मानितकिया। उसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया। मेडम के द्वारा पूरे स्टाफ के साथ एक बैठक ली जिसमें बुक स्कैनिंग, वृक्षारोपण, एक पेड़ माँ के नाम, शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति,छात्र छात्राओं की उपस्थिति गत वर्ष की परीक्षा परिणाम,विद्यालय की साफ सफाई आदि अनेकों विषय पर चर्चा की गई पूरे कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य के वी रमन,आर पी साहू, कमल टोप्पो, सुरेश श्रीवास, श्रीमती अल्पना सिंह, श्रीमती ललिता राठौर, श्रीमती रश्मि मंडल, डी के साहू, श्रीमती निर्मला कंवर, नवीन चन्द्र राठौर, के आर रात्रे, पी एल रात्रे, संतोष राठौर, श्रीमती सीबी कुमारी, श्रीमती दुखनी बाई ,महेन्द्र सिंह राठौर ,श्रीमती उज्ज्वला राठौर एवं राकेश सिदार उपस्थित थे

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी