==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी का किया स्वागत
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला ईकाई सक्ती के तत्वाधान में आज दि. 16 जुलाई 2025 को नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रशन्नता प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग मांगते हुए आभार प्रगट किया। इस अवसर पर जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज, प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, तुलसीराम राठौर जिला संयोजक पेंशनर्स प्रकोष्ठ, कार्यकारी जिला संयोजक राधेश्याम साहू, मालखरौदा तहसील संयोजक विकास चौबे, जैजैपुर तहसील संयोजक बंशीबिहारी बनाफर, डभरा तहसील संयोजक यशवंत पटेल, सक्ती अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर, श्यामकुमार सोने, छ.ग. डिप्लोमा इंजि. एसोसियेशन जिलाध्यक्ष वाई. आर. एस. मांडलेकर, रमेश देवांगन, मुरलीधर तंबोली, रामरतन साहू, नरेन्द्र वैष्णव, विजय खुंटे जिलाध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ, भोलाशंकर साहू जिलाध्यक्ष सहा. शिक्षक एवं समग्र शिक्षा फेडरेशन, भोलाशंकर तिवारी, रामसिंह सिदार, अरुण सोनवानी, सिकंदर सिंह खुंटे, रघुनंदन प्रसाद राठौर, पोखराज सिंह मैत्री, रमेश कुमार देवांगन, जयकिशन उरांव, आदि संगठन के साथी उपस्थित रहे