तहसीलों में संसाधन नहीं तो काम नहीं

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

तहसीलों में संसाधन नहीं तो काम नहीं

छत्तीसगढ़ कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई अपर कलेक्टर बीरेन्द्र लकडा को 17 सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपें।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतिय इकाई द्वारा आंदोलन का आव्हान किया है, तहसीलों में संसाधनों की कमी के कारण आम पक्षकारों तथा हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। राज्य भर में वृहद मात्रा में तहसील तो खोले गये परंतु उसमें कार्यालीन स्टाप और संसाधन प्रदाय नहीं किया गया। सक्ती जिला में भी हसौद, अडभार, चन्द्रपुर, बाराद्वार, तथा भोथिया तहसील बनाया गया है, जबकि छपोरा, कोटमी और सिंघडा उप तहसील है, जिसमें मानव संसाधन के साथ साथ स्टेश्नरी कम्प्युटर प्रिंटर तक का आभाव है। इन्हीं आवश्यकता की पुर्ती के लिए 26 जुलाई 2025 तक राज्य शासन द्वारा सकारात्मक पहल ना करने पर 17 अन्य मांगों को लेकर छ ग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा चरणबध्द आंदोलन के लिए बाध्य है। इस अवसर पर जिला इकाई के अध्यक्ष विद्याभूषण साव, सुशीला साहू, गरिमा मनहर एवं जिला इकाई सदस्य उपस्थित रहें।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी