==रिपोर्टर जयपाल सक्सेना 8827569121==
पत्थलगांव खुर्द में नाग का रेस्क्यू, फारेस्ट और सर्प मित्रों का ज्वाइंट ऑपरेशन
क्षेत्र में बारिश शुरू होते ही जहरीले जीव जंतु और सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई बार खतरनाक सांप घरों में घुस जाते हैं, यह स्थिति कभी कभार जानलेवा साबित हो जाती है। इस लिहाज से बरसात के मौसम में अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत होती है। ऐसे समय में सांपों के रिहायशी इलाकों में मौजूद होने पर स्थानीय वन विभाग और सर्प मित्रों द्वारा उनका लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है। इस कड़ी में धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कापू रेंज में एक घर में घुसे नाग सांप का रेस्क्यू किया गया। स्थानीय वन विभाग के अधिकारी और सर्प मित्र द्वारा इस नाग सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया है।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते रात रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पत्थलगांव खुर्द में किस्मत राठिया के घर में सुबह से घुसे एक नाग सांप के बारे में रात में वन परिक्षेत्र कापू को सूचित किया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इस सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया है। इस रेस्क्यू टीम में वन विभाग के दीपक कुमार पोर्ते, गौतम किशोर राठिया, नवीन गुप्ता, अभिषेक बेक एवं सर्प मित्र पारसनाथ शामिल रहे। जिनके द्वारा उस स्थान पर पहुंचकर नाग सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है। इस मामले को लेकर कापू क्षेत्र के सर्प मित्र ने कहा कि इस तरह की परिस्थिति में तत्काल स्थानीय वन विभाग और सर्प मित्रों को सूचना दी जानी चाहिए। विजयनगर के सर्प मित्र ने कहा कि सांपों और मानव जीवन की सुरक्षा की दिशा में वन विभाग और सर्प मित्रों की यह कवायद मील का पत्थर साबित होगी।